टोक्यो ओलंपिक 2020-21 के मैच की बात की जाए तो पीवी सिंधु ने ही बिंग जियाओ को वापसी का कोई मौका नहीं देते हुए सीधे दो सेट में मात देकर पदक अपने नाम किया। उन्हाेंने पहले सेट में जियाओ को 21-13 से मात दी थी. इसके बाद दूसरे सेट में उन्हें 21-15 से जीत मिली. 52 मिनट के खेल के बाद पीवी सिंधु ने कांस्य पदक अपने नाम किया ।
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने चीन की ही बिंग जियाओ को हराकर इतिहास रच दिया । सिंधु ने ना सिर्फ कांस्य पदक अपने नाम किया है बल्कि वो भारत के ओलंपिक इतिहास में पहली ऐसी महिला एथलीट बन गई हैं जिन्होंने लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीते हो ।
पीवी सिंधु ने इससे पहले रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था । उससे पहले पुरुष वर्ग में रेसलर सुशील कुमार भी भारत के लिए दो ओलंपिक में दो पदक प्राप्त कर चुके है ।. टोक्यो ओलंपिक में सिंधु को सेमीफाइनल मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद वो आज नंबर-3 की जगह के लिए ब्रॉन्स मेडल मुकाबले में चीन की ही बिंग जियाओ के खिलाफ खेली ।