नई दिल्ली: आज सुबह भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलांपिक 2020 में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े. महिला हॉकी टीम की शानदार जीत को देखते हुए हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहा है. इसी दौरान टीम के कोच Sjoerd Marijne को शाहरुख खान ने स्पेशल ट्वीट कर अपने अंदाज में बधाई दी. अब शाहरुख खान का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.
भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच Sjoerd Marijne ने इस जीत के सेलिब्रेशन में पूरी टीम के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कोच Sjoerd Marijne सारे खिलाड़ी काफी खुश हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में Sjoerd Marijne ने लिखा, ‘माफ करना मेरे परिवार, अब में बाद वापस आऊंगा.’
वहीं, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के इस मजेदार ट्वीट का जवाब भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच Sjoerd Marijne ने दिया. उन्होंने लिखा, ‘आपके सपोर्ट और प्यार का शुक्रिया. हम आपको दोबारा सबकुछ देंगे. असली कोच की तरफ से.’
गौरतलब है कि साल 2007 में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ‘चक दे इंडिया’ नाम की एक फिल्म आई थी, जो भारतीय महिला हॉकी टीम पर आधारित थी और इस फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच का किरदार अदा किया था. फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का नाम कबीर खान था और अब वही कबीर बनकर वो टीम को गोल्ड लाने के लिए कह रहे हैं.