माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल द्वारा 12वीं कक्षा का रिजल्‍ट घोषित

शिक्षा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि विद्यर्थियों से परीक्षा लिये बगेर परिणाम घोषित करना पडा हैा मध्‍यप्रदेश माध्यिमक शिक्षा मण्‍डल द्वारा कोरोना महामारी के चलते विद्यार्थियो का परीक्षा परिणाम पिछली कक्षाओं का मूल्‍याकन कर परिणाम घोषित किया गया हैा जिसमें आज कक्षा 12वींं का परिणाम मध्‍यप्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल द्वारा घोषित किया गया हैा जिसका परिणाम 100 प्रतिशत रहा इस बार नियमित विद्यार्थियो में सेे 343064 (52.28%) प्रथम श्रेणी एवं 244295 (40.28%) विदयार्थी दितीय श्रेणी ओर 48787 (7.43%) तृतीय श्रेणी में उत्‍तीर्ण रहे इस प्रकार नियमित परीक्षार्थियों 656148 का रिजल्‍ट आज जारी किया गया ा शिक्षा मंतरी श्री इंदर सिंह परमार नेे दोपहर 12 बजे सिंगल क्लिक कर हायर सेकेण्‍ड्री हायर सेकेण्‍ड्री व्‍यवसयिक सर्टिफिकट परीक्षा और हायर सेकेण्‍ड्री (अंध, मुक, बधिर) का परिणाम जारी किया ा माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल के विदयार्थी और अभिभावकों के लिए पोर्टल के माध्‍यम से परीक्षा परिणाम जानने की सुविधा उपलब्‍ध कराई गई है ा

दोबारा परीक्षा देने का विकल्‍प दिया है

स्‍कूल शिक्षा मंतरी इंदर सिंह परमार ने बताया कि परीक्षा परिणाम से ना खुश बच्‍चें एक सितंबर से होने वाली बारहवीं की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे इसके लिए एक अगस्‍त से इस अगस्‍त तक परीक्षा फॉर्म भरना होंगे ा अगर बच्‍चें सभी विषयों में परीक्षा देना चाहते है तो दे सकते है ा और वह किसी विशेष विषय में पेपर देना चाहते है तो उसका भी विकल्‍प खुला हुआ है ा यह निर्णय स्‍कूूल शिक्षा ने कानूनी अडचनों को देखते हुए लिया है जानकारों की मानें तो दसवी के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार करने को लेकर कोई भी कोट जा सकता है ऐसे में कानून के जानकारों से जानकारी मिली है कि दुबारा परीक्षा का विकल्‍प कानूनी तौर से सही है ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *