करीब 17,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और ऐलान,

नौरोजी नगर में अत्याधुनिक कमर्शियल टावर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर। सरोजिनी नगर में 28 रेजिडेंशियल टावर। द्वारका में 300 करोड़ की लागत से बना सीबीएसई का इंटिग्रेटेड ऑफिस कॉम्पलेक्स का उद्घाटन। दिल्ली यूनिवर्सिटी में 3 नए प्रोजेक्ट का शिलान्यास। दिल्ली में पीएम मोदी के हाथों तकरीबन 4500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास। उधर, राष्ट्रीय राजधानी में ट्रांसपोर्ट नेटवर्क की सूरत बदलने के लिए नितिन गडकरी की तरफ से 12500 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का ऐलान। विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में केंद्र सरकार की तरफ से सौगातों की बारिश हो रही है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के लोकलुभावन वादों को काउंटर करने के लिए बीजेपी ने डिवेलपमेंट कार्ड खेल दिया

बीजेपी जहां आम आदमी पार्टी की बादशाहत को इस बार खत्म करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, दूसरी तरफ कांग्रेस भी मुकाबले को त्रिकोणीय बना राष्ट्रीय राजधानी में खुद को पुनर्जीवित करने की कोशिश में है। कांग्रेस को शायद लगता है कि दिल्ली में वह अपना खोया जनाधार तभी हासिल कर सकती है जब वह AAP के साथ गठबंधन न करे। पिछले 2 चुनाव से कांग्रेस दिल्ली में खाता तक नहीं खोल पा रही है। बीजेपी का हाल भी कुछ अच्छा नहीं रहा है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *