जिला पंचायत अधिकारियों की मनमानी के विरोध में बैठक का बहिष्कार, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन।

ज्ञापन एवं बहिष्कार करते समय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे, उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव तथा वार्ड क्रमांक- 1 से लेकर 15 तक के जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

  1. जिला पंचायत अधिकारियों की मनमानी के विरोध में बैठक का बहिष्कार कर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन।
  2. निर्माण कार्य स्वीकृत करने में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों की नहीं ली जाती है राय।
  3. जिला पंचायत के अधिकार एवं शक्तियों की धारा 52 का खुला उल्लंघन का आरोप।
  4. पंचायत कर्मियों एवं उपयंत्रियों के स्थानांतरण में नहीं नहीं ली जाती है राय।

पन्ना I जिला पंचायत के अधिकारियों की मनमानी एवं पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध आज जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों ने एकजुट होकर जिला पंचायत की सामान्य सभा का आज बहिष्कार किया तथा जिला पंचायत के अधिकारियों का, जिला पंचायत के निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों की कोई राय न लेते हुए मनमाने तरीके से निर्माण कार्य स्वीकृत करते हुए जीआरएस, सचिव एवं उपयंत्रियों के स्थानांतरण में भी कोई सदस्यों की राय न लेने जमकर विरोध करते हुए नारेबाजी एवं प्रदर्शन जिला पंचायत कार्यालय के बाहर की गई। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला पंचायत सीईओ के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। जिसमें उल्लेख है कि जिला पंचायत क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के अनुमोदन के बिना कोई भी कार्य स्वीकृत न हो।

जी. आर. एस. सचिव एवं उपयंत्री जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदयों की अनुशंसा के बगैर इनकी नियुक्ति एवं स्थानांतरण न किए जाए।

नमामी गंगे योजना के जो कार्य स्वीकृत किए गए है, उसमें जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों की अनुमति के बगैर न हो। धारा 52 में जिला पंचायत के कृत्यों, अधिकार एवं शक्तियों का खुल्लम-खुल्ला मजाक बनाया जा रहा है। जिले की वार्षिक कार्य योजनाओं को स्वीकृति प्रदान करना जिला पंचायत की साधारण सभा का संवैधानिक दायित्व है। पन्ना जिला के शिक्षा विभाग में प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य द्वारा अपने सगे संबंधियों की नियुक्ति अतिथि शिक्षको के रूप में अपने ही विद्यालय में कर ली जाती है जो कि नियम विरुद्ध है।

शिक्षकों की निलंबन एवं बहाली के नियम की जानकारी। कार्यों के मूल्याकंन के समय माप पुस्तिका में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के हस्ताक्षर कराये जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *