आईडीएफसी बैंक सिटी सेंटर पर धरना प्रदर्शन

ग्वालियर, 8 जुलाई. स्थानीय पटेल नगर सिटी सेंटर स्थित आईडीएफसी बैंक शाखा पर बैंक से निकाले गए कर्मचारियों ने धरना दिया.धरने पर बैठे कर्मचारियों के अनुसार बैंक प्रबंधन ने मनमाने तरीके से हमसे एक वर्ष तक बैंक में कार्य करवाया , हमने बैंक के नियमो का निरंतर पालन कर अपनी ड्यूटी सेवाभाव और समर्पण के साथ पूर्ण निष्ठा से की, लेकिन हमारी सेवा के प्रतिफल में हमे स्थानीय शाखा प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह द्वारा तुगलकी रवैया अपनाते हुए अचानक बिना नोटिस, बिना किसी कारण के हम कर्मचारियों को सेवामुक्त कर दिया गया जिससे हम बेरोजगार होकर भटकने को मजबूर है वही दूसरी और हमारे लिए आय का मुख्य स्रोत हमारी बैंक में नौकरी ही थी जिससे हम अपने घर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे, आईडीएफसी बैंक शाखा प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह के हिटलरी फरमान से हमारे सामने परिवार के पालन पोषण का रास्ता भी बंद हो गया, हम सभी मानसिक एवम आर्थिक तौर पर परेशान होकर आज यहां वापस हमारी बहाली के लिए शांतिपूर्वक धरने पर बैठे हैं, यदि हमारी मांगे नही मानी गई तो हमारा प्रदर्शन बैंक के खिलाफ आगे जारी रहेगा. जानकारी अनुसार फिलहाल स्थानीय पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप से मामला शांत तो हो गया है, लेकिन बेरोजगार युवकों का यह मामला आसानी से टलने वाला नहीं लगता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *