युवा कांग्रेस का 27 जून को भाजपा सरकार की शिक्षा नीति और शिक्षा माफियाओं के विरोध में संसद भवन का घेराव

भोपाल, 25 जून ,प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र और मप्र की भाजपा सरकार में नीट, नर्सिंग, व्यापमं, पटवारी, डीमेट जैसे अनेक महाघोटाले हुये है। जिससे छात्र का भविष्य अंधकारमय हैं। सरकार की शिक्षा नीति शिक्षा माफियाओं की कठपुतली बनी हुई है। मप्र के युवाओं ने आक्रोशित होकर भाजपा को ‘घोटाला कर्मठ अवार्ड’ से सम्मानित करने का फैसला किया है। आगामी 27 जून 2024 को मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के नेतृत्व में प्रदेश भर के हजारों युवा दिल्ली पहुंचकर केंद्र सरकार की शिक्षा नीतियों और शिक्षा माफियाओं के विरोध में जंगी प्रदर्शन कर संसद भवन का घेराव करेंगे और घोटाला कर्मठ अवार्ड भाजपा मुख्यालय को सौंपेगे। श्री त्रिपाठी ने बताया कि मप्र में नर्सिंग महाघोटाले को दबाने के लिए भाजपा सरकार प्रयासरत है, परंतु आगामी विधानसभा सत्र में कांग्रेस का विधायक दल इस मामले को लेकर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर चुका है। एक तरफ भाजपा सरकार दोषी तत्कालीन मंत्री और अधिकारियों को बचाने के लिए ऐडी-चोटी का जोर लगा रही है। इतना ही नहीं उक्त संबंध में सबूत और दस्तावेजों मिटाने के लिए मंत्रालय में आग तक लगवा दी गई। अधिकारियों पर आंच न आये इसलिए छोटे कर्मचारियों पर दिखावटी कार्यवाही कर घोटाले पर पर्दा डालने की साजिश रची जा रही है। विगत दिवस नर्सिंग काउंसिल की पूर्व रजिस्ट्रार चंद्रकला दिवगैया को जब सेवा से बर्खास्त किया गया तो उन्होंने मीडिया को एक बयान जारी कर बताया कि उन्हें उच्च अधिकारियों द्वारा फर्जी नर्सिंग कॉलेज में जांच की कार्यवाही करने से रोका जाता था। त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुये कहा कि वहीं वरिष्ठ अधिकारी आज तक उन्हीं पदों पर काबिज हैं, उनसे प्रदेश की भाजपा सरकार कब पूछताछ करने वाली है? दुख का विषय है कि मप्र में शिक्षा माफिया इतना मजबूत है कि न्यायालय द्वारा सीबीआई से करायी जाने वाली जांच को भी खरीद-फरोख्त कर जांच को प्रभावित कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *