प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 26 से 28 जून तक अमरवाड़ामें हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्षजनसंपर्क, जनसभाओं को संबोधित करेंगे

भोपाल, 25 जून.मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  जीतू पटवारी छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में आसन्न विधानसभा उपुचनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह के पक्ष में जनसपंर्क एवं जनसभाओं को संबोधित करेंगे।  पटवारी अपने निर्धारित दौरा कार्यक्रमानुसार 26 से 28 जून तक अमरवाड़ा प्रवास पर रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि श्री पटवारी 26 जून को सुबह 6 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे अमरवाड़ा पहुंचकर वहां हर्रई, बटका और धनौरा ब्लाक के बूथ प्रभारी, समन्वयक, क्षेत्रीय अध्यक्ष, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, बीएलए एवं समस्त पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। श्री पटवारी उसी दिन दोपहर 3 बजे अमरवाड़ा, सिंगोडी, छिंदी ब्लाक के बूथ प्रभारी, समन्वयक, क्षेत्रीय अध्यक्ष, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, बीएलए एवं समस्त पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे, वे तत्पश्चात शाम 7 बजे अमरवाड़ा स्थित होटल करन में प्रभारी प्रर्यवेक्षक के साथ बैठक करेंगे। आपका रात्रि विश्राम छिंदवाड़ा में रहेगा।
श्री पटवारी दूसरे दिन 27 जून को पूर्वान्ह 11 बजे छिंदवाड़ा से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.30 बजे खकरा चौरई, दोपहर 12.30 बजे सगुनिया, दोपहर 1 बजे बड़ेगांव, पटनिया, दोपहर 2 बजे बाबई, दोपहर 2.30 बजे भजिया, अपरान्ह 3 बजे मंधानगढ़, 3.30 बजे लछुआ, सायं 4 बजे शालीवाड़ा शारदा, सायं 4.30 बजे मोहरली, सायं 5 बजे राहीवाड़ा, सायं 5 बजे कोल्हिया और शाम 7 बजे रजौला पहुंचेगें जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात, जनसंपर्क एवं जनसभा को संबोधित करेंगे।
श्री पटवारी तीसरे दिन 28 जून को प्रातः 10 बजे बसुरिया, 10.30 बजे हरई, पूर्वान्ह 11 बजे पठारा, 11.30 बजे अहरवाड़ा, दोपहर 12 बजे खमतरा, दोपहर 12.30 बजे धरमी, दोपहर 1 बजे ग्वारपानी, 1.30 बजे हडाई, दोपहर 2 बजे जमुनिया, दोपहर 2.30 बजे सुरलाखापा कार्यकर्ताओं से मुलाकात, जनसंपर्क करते हुये अपरान्ह 3 बजे धनौरा बाजार पहुंचेंगे और वहां कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आमसभा को संबोधित करेंगे। श्री पटवारी सायं 5 बजे धनौरा से प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे भोपाल पहुंच जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *