भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई को होगा। भारतीय टीम पल्लेकेले पहुंच चुकी है और प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रही है। इस बीच पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने हार्दिक पांड्या को कप्तानी नहीं सौंपने को लेकर गंभीर और अगरकर के तर्क पर असहमति जताई है।आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में खेलती नजर आएगी। इसकी घोषणा हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने की थी। हालांकि, रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या को टी20 टीम की कमान सौंपी जा सकती है, लेकिन बोर्ड के फैसले ने प्रशंसकों को चौंका दिया।वहीं, 22 जुलाई (सोमवार) को श्रीलंका के खिलाफ रवाना होने से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने इस फैसले की वजह का खुलासा किया था। अगरकर ने बताया था कि हार्दिक की फिटनेस और सूर्यकुमार यादव को लेकर ड्रेसिंग रूम से मिले फीडबैक को ध्यान में रखते हुए टी20 क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज सूर्या को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।
श्रीकांत ने जताई असहमति
हालांकि, पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने इस तर्क से असहमति जताई। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वे ड्रेसिंग रूम के फीडबैक से गए हैं। यह शायद आईपीएल से आया होगा। फिटनेस एक ऐसी चीज है जिससे मैं सहमत नहीं हूं। उन्होंने पूरा आईपीएल खेला। उन्होंने गेंदबाजी भी की। हां, हो सकता है कि उन्होंने (आईपीएल में) अच्छा प्रदर्शन न किया हो। यह एक और मुद्दा है। मुंबई इंडियंस क्वालिफाई नहीं कर पाई। विश्व कप में, वह उप-कप्तान थे और उन्होंने अच्छा खेला। इसलिए, फिटनेस एक ऐसी चीज है जिससे मैं सहमत नहीं हूं।”