Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810
Tunisha Sharma Funeral: टीवी अदाकारा तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) कुछ देर पहले पंचतत्वों में विलीन हो गईं। उनके परिवार ने करीबी लोगों के साथ उनका अंतिम संस्कार किया। अदाकारा तुनिषा शर्मा के अंतिम संस्कार से सामने आई रिपोर्ट की मानें तो जब अदाकारा को मुखाग्नि दी जा रही थी, तब उनकी मां दो बार बेहोश हो गईं। वो बेटी को अंतिम विदाई देते हुए काफी भावुक हो गई थीं।
Tunisha Sharma Funeral: बेटी को अलविदा नहीं बोल पायीं मां, अंतिम संस्कार के दौरान बेहोश हुईं तुनिषा शर्मा की मम्मी
Funeral: टीवी अदाकारा तुनिषा शर्मा 20 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं। तुनिषा शर्मा को उनके परिवार ने कुछ देर पहले ही उन्हें अंतिम विदाई दी है। तुनिषा शर्मा के अंतिम संस्कार में टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे थे, जिन्होंने परिवार को हिम्मत देने का काम किया। तुनिषा शर्मा ने बहुत छोटी सी उम्र में ही काफी नाम कमाया, जिस कारण टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे थे।
तुनिषा शर्मा के अंतिम संस्कार से सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो अदाकारा की मां उन्हें अंतिम विदाई देते-देते बेहोश हो गईं। वो बेटी को आखिरी बार देखकर काफी भावुक हो गई थीं, जिस कारण वो आपा खो बैठीं। अदाकारा तुनिषा शर्मा के अंतिम संस्कार में मौजूद टाइम्स नाउ की टीम के अनुसार जब अदाकारा के घरवाले अंतिम संस्कार कर रहे थे तो उनकी मां दो बार बेहोश हो गईं, जिन्हें उनके करीबी लोगों ने संभाला।