उर्फ़ी जावेद क्यों भिड़ गईं लेखक चेतन भगत से

उर्फ़ी जावेद
REPORTED BY DY.EDITOR, SACHIN RAI, GONDWANANEWSLAND.COM 8982355810

रियालिटी टीवी स्टार उर्फ़ी जावेद और लेखक चेतन भगत के बीच एक टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया है.

चेतन भगत ने एक कार्यक्रम में बात करते हुए कहा था कि ‘उर्फ़ी जावेद की तस्वीरें लड़कों का ध्यान भटका रही हैं.’

विवाद बढ़ने के बाद अब चेतन भगत ने कहा है कि, “मैंने युवाओं से सिर्फ़ यह कहा था कि वो करियर पर ध्यान दें, इंस्टाग्राम पर समय बर्बाद ना करें.”

ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए चेतन भगत ने कहा है, “मेरी बात को संदर्भ के बाहर रखा गया, मेरे बयान को काट दिया गया और वो बातें जोड़ दी गईं जो मैंने कभी कही ही नहीं थीं.”

एक साहित्य सम्मेलन में चेतन भगत ने कहा, “मोबाइल से युवाओं का ध्यान भटक रहा है, वो घंटों इंस्टाग्राम पर रील देखते हैं.”

भगत ने कहा, “ये उर्फ़ी जावेद की फोटो है, सबको पता है, क्यों पता है, कोर्स में आने वाला है, तरक्की होने वाली है, जॉब इंटरव्यू में बोलेंगे कि मेरे को उर्फ़ी जावेद की सारी ड्रेसेज पता है. उस बेचारी की ग़लती नहीं है, वो अपना करियर बना रही है. ऐसे पचास और हैं.”

चेतन भगत की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए उर्फ़ी जावेद ने कहा, “एक साहित्य सम्मेलन में मेरा नाम लेने की क्या ज़रूरत थी. मैं लेखक नहीं हूँ, मेरा उससे कोई लेना देना नहीं है.”

चेतन भगत पर व्यक्तिगत टिप्पणी

चेतन भगत

उर्फ़ी जावेद ने चेतन भगत पर निजी टिप्पणी भी की.

उर्फ़ी जावेद ने कहा, “आपने कहा कि मेरी वजह से युवा ख़राब हो रहे हैं, छुप-छुप कर मेरी तस्वीरें देखते हैं. यूथ छोड़ो, आप तो बड़े हैं, आप तो मेरे अंकल की उम्र के हो, युवाओं के बाप की उम्र के हो, आप शादीशुदा होने के बावजूद अपने से आधी उम्र की लड़कियों को क्यों मैसेज कर रहे थे? तब आपका कुछ ख़राब नहीं हो रहा था, ना आपकी शादी ख़राब हो रही थी, ना आपके बच्चे ख़राब हो रहे थे.”

उर्फ़ी जावेद ने कथित तौर पर लीक हुए वॉट्सऐप स्क्रीनशॉट शेयर किए. कथित तौर पर चेतन भगत के इस चैट में भगत किसी युवती से बात कर रहे हैं.

उर्फ़ी ने अपनी इंस्टाग्राम रील पर लिखा, “ऐसे पुरुष अपनी ख़ामियाँ स्वीकार करने के बजाए हमेशा महिलाओं पर इल्ज़ाम लगाएँगे. अगर आप विकृत हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि ये महिला की ग़लती है कि उसने क्या पहना है.”

उर्फ़ी ने लिखा, “आपने टिप्पणी की कि मेरे कपड़े युवाओं का ध्यान भटका रहे हैं. आप जो लड़कियों को मैसेज कर रहे हैं क्या इससे उनका ध्यान नहीं भटक रहा है?”

चेतन भगत का जवाब

चेतन भगत ने उर्फ़ी के आरोपों पर कहा है कि उन्होंने ना किसी लड़की से ऐसी बातचीत की है और ना ही वो ऐसी किसी लड़की को जानते हैं.

चेतन भगत ने ट्विटर पर लिखा, “ना मैंने कभी बात की है, ना चैट की है और ना ही ऐसे किसी व्यक्ति को जानता हूँ, जैसा कि फैलाया जा रहा है कि मैंने ऐसा किया है. ये फेक है. एक झूठ. और ये मुद्दा भी नहीं है. मैंने किसी की आलोचना भी नहीं की है.”

भगत ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि किसी से ये कहना ग़लत है कि इंस्टाग्राम पर टाइम बर्बाद मत करो और फ़िटनेस और करियर पर फोकस करो.”

कौन हैं उर्फ़ी जावेद?

उर्फ़ी जावेद
  • सोशल मीडिया पर सक्रिय उर्फ़ी जावेद एक रियालिटी टीवी स्टार हैं, जो हमेशा चर्चा में रहती हैं.
  • उर्फ़ी जावेद को इंस्टाग्राम पर क़रीब 10 लाख लोग फॉलो करते हैं और दसियों लाख लोग उनकी रील्स और वीडियो देखते हैं.
  • उर्फ़ी मुंबई में अक्सर तस्वीरें खिंचाती नज़र आती हैं.
  • वो बिग बॉस में हिस्सा ले चुकी हैं और स्पिट्सविला में हिस्सा लेने जा रही हैं.

चेतन भगत और विवादों का सिलसिला

चेतन भगत
  • लेखक चेतन भगत अक्सर विवादों में रहते आए हैं.
  • आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग और फिर आईआईएम अहमदाबाद से पढ़ाई करने वाले चेतन भगत को अपनी किताबों के कारण सुर्ख़ियाँ मिलीं.
  • उनकी सबसे ज़्यादा चर्चा उस समय हुई, जब उनकी किताब फ़ाइव प्वाइंट समवन पर थ्री इडियट्स फ़िल्म बनी.
  • आमिर ख़ान, माधवन और करीना कपूर ने इस फ़िल्म में अभिनय किया था और निर्देशन राजकुमार हिरानी का था.
  • उनकी किताबों पर आधारिक कुछ और फ़िल्में थी- हैलो, काई पो चे, 2 स्टेट्स और हाफ़ गर्लफ़्रेंड.
  • चेतन भगत ने कुछ फ़िल्मों में स्क्रिप्ट राइटिंग भी की.

लेकिन इतनी लोकप्रियता हासिल करने के बाद भी उनका और विवादों का साथ नहीं छूटा.

थ्री इडियट्स फ़िल्म के ज़बरदस्त हिट होने के बाद उन्होंने निर्माता-निर्देशक पर ये आरोप लगाया कि उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया.

हालाँकि निर्देशक राजकुमार हिरानी ने कह दिया था कि उन्होंने किताब के राइट्स ख़रीद लिए थे.

चोरी के आरोप

चेतन भगत
REPORTED BY DY.EDITOR, SACHIN RAI, GONDWANANEWSLAND.COM 8982355810

हाफ़ गर्लफ़्रेंड को लेकर उन पर कहानी चुराने के आरोप लगे, तो बिहार के डुमराँव के पूर्व शाही परिवार ने उन पर मानहानि का मुक़दमा भी किया.

एक समय जब कई कलाकार और लेखक देश में असहिष्णुता बढ़ने का आरोप लगाकर पुरस्कार वापस कर रहे थे, उस समय चेतन भगत ने एक ट्वीट में इन लोगों पर तंज़ किया था, जिसके कारण उनकी बहुत आलोचना हुई थी.

वर्ष 2017 में भी उन पर चोरी के आरोप लगे थे. लेखिका और शोधकर्ता अन्विता बाजपेई ने दावा किया था कि चेतन का नॉवेल ‘वन इंडियन गर्ल’ उनकी किताब ‘ऑड्स एंड एंड्स’ की एक शॉर्ट स्टोरी से बिलकुल मिलता-जुलता है.

अन्विता की ये किताब साल 2014 में छपी थी और चेतन का नॉवेल साल 2016 में छपा था.

एक समय चेतन भगत पर भी #MeToo के तहत आरोप लगे थे.

वर्ष 2021 में उन्होंने वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था.

चेतन भगत ने भारत में फ़ाइज़र और मॉडर्ना की वैक्सीन उपलब्ध न होने को लेकर सवाल उठाए थे.

उन्होंने इसके लिए एक के बाद एक कई ट्वीट करके भारत सरकार की आलोचना की थी.

चेतन भगत ने लिखा, “फ़ाइज़र और मॉडर्ना की वैक्सीन सबसे अच्छी हैं. दोनों ही दिसंबर 2020 से उपलब्ध थीं लेकिन इनमें से कोई भी भारत में उपलब्ध नहीं है. क्यों? क्या हम बेस्ट के लायक नहीं हैं? क्या हम हथियार और रक्षा उपकरण विदेशों से नहीं खरीदते? क्या यह युद्ध जैसी स्थिति नहीं है? वैक्सीन के लिए सिर्फ़ यहीं का होना ज़रूरी क्यों है?”

REPORTED BY DY.EDITOR, SACHIN RAI, GONDWANANEWSLAND.COM 8982355810

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *