Reported by Sachin Rai, Dy. Editor, 8982355810 gondwanalandnews.com

संघ की शाखाओं में लोगों को बचपन से षड्यंत्र करना सिखाया जाता है- नेता प्रतिपक्ष, बोले- भाजपा विधायकों की कांग्रेस में जरूरत नहीं

leader of opposition s big statement on sangh and shivraj government

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है। नेता प्रतिपक्ष ने गोविंद सिंह ने कहा कि आज दिख जाएगा, वो झूठों के बादशाह है…

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है। नेता प्रतिपक्ष ने गोविंद सिंह ने कहा कि आज दिख जाएगा, वो झूठों के बादशाह है। भारतीय जनता पार्टी के लोगों को बचपन से ही संघ की शाखाओं में षड्यंत्र करना सिखाया जाता है। इनका काम झूठ बोलना है।  इनको जो ट्रेनिंग दिया उनके अग्रजों ने उसको बार बार करते है

• विधायकों के आने पर

हम ऐसी फर्जी बाते करने के आदि है नहीं है कि किनसे संपर्क में है हमें भाजपा की जरुरत ही नहीं है, हम क्यों लेंगे टूटे पिटे लोगों को भारतीय जनता पार्टी 15 महीने की कमी खोलेगी तो उसका स्वागत है। अगर हमने कोई गड़बड़ किया है तो उनको खोलने का अधिकार है। 15 साल का पिछले 18 महीने से एक ही रोना है। जिम्मेदारी विपक्ष का धर्म की सरकार की कमियों को उजागर करें। उनके द्वारा किए गए अनैतिक कार्यों पर उन्हें हम सचेत करे सत्ता पक्ष को विपक्ष पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है। विपक्ष जब सरकार में नहीं है तो आरोप तो हम लगाएंगे आप जवाब दीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *