मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी द्वारा की गई आलोचना की कड़ी निंदा की है। मौलाना ने शमी की बेटी के होली खेलने को ‘शरीयत के खिलाफ’ बताया था। मंत्री सारंग ने इस बयान को कट्टरपंथी और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला करार देते हुए कहा कि इस तरह की धमकी वाली राजनीति अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने शमी को पत्र लिखकर आश्वस्त किया कि उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है और सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। सारंग ने जोर देकर कहा कि होली इस देश की संस्कृति का हिस्सा है और किसी की अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक नहीं लगाई जा सकती। उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे मामलों में उनकी चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण है।मंत्री ने मौलाना से अपील की कि वे देश की सामाजिक और धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश न करें और शमी जैसे खिलाड़ियों और उनकी बेटियों को आत्मविश्वास के साथ अपनी जिंदगी जीने का हक है।