इस समाचार में इंदौर, मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Covid-19) से संबंधित दो नए मामलों की जानकारी दी गई है। इनमें एक 74 वर्षीय महिला और एक युवक शामिल हैं।
मुख्य बिंदु:
- दोनों संक्रमित मरीज इंदौर के निवासी हैं।
- महिला की उम्र 74 वर्ष थी और वह पहले से ही किडनी की बीमारी से पीड़ित थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
- युवक को लंबे समय से सर्दी-खांसी थी, और फ्लू पैनल जांच में उसका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया।
- युवक का इलाज अरबिंदो अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है और उसकी हालत अब स्थिर है।
- अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों द्वारा कोरोना रोकथाम की सभी आवश्यक गाइडलाइनों का पालन किया जा रहा है।

अस्पताल का बयान:
डॉ. विनोद भंडारी (निदेशक, अरबिंदो अस्पताल) ने बताया कि लंबे समय तक सर्दी-खांसी होने पर विशेष फ्लू पैनल जांच की जाती है, जिसमें कोविड की भी जांच होती है। इसी प्रक्रिया में युवक का कोविड संक्रमण सामने आया।यह खबर दर्शाती है कि इंदौर में कोविड संक्रमण के sporadic मामले अब भी सामने आ सकते हैं, और सतर्कता बनाए रखना जरूरी है।