35 साल की डॉक्टर वाई जिया ने हाल ही में मेडिकल डिग्री पूरी करने के बाद करियर शुरू किया है और उनके पति ने अपनी नौकरी छोड़ कर घर में रहने का फैसला किया है ताकि वे अपने बच्चों की देखभाल कर सकें सिंगापुर में ऐसा करने वाले क्लिप इकलौते पति नहीं है यहां की हिस्ट्री ऑफ मेन पावर लेबर फोर्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल करीब एस्से 14 सो पुरुषों ने काम छोड़ा जिन्होंने नौकरी छोड़ने की वजह घर की जिम्मेदारियां बताएं राम कहते हैं कि यदि वह काम करना जारी रखते तो सैलरी का बड़ा हिस्सा चाइल्ड केयर पर खर्चा करना पड़ता है इसकी बजाय वे अपनी 5 और 3 साल की बेटियों की घर में देखरेख कर रहे हैं उन्हें पूरा समय दे रहे हैं करीब एक दशक पहले 2011 की तुलना में 67 शो यह संख्या दुगनी है