शॉर्ट टर्म सैनिक योजना अग्निपथ की घोषणा के अगले ही दिन बिहार में प्रदर्शन शुरू हो गए वहीं कई रिटायर्ड शीर्ष सैन्य अफसरों ने इस नीति पर सवाल उठाए सबसे बड़ी आशंका इस बात को लेकर है कि 4 साल नौकरी के बाद जो अग्निवीर सैनिक सेना से हटाए जाएंगे उनका भविष्य क्या होगा क्योंकि 4 साल बाद सिर्फ 25% अग्निवीर सैनिक की सेवा में बने रहेंगे इस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सफाई दी कि जो 75% अग्निवीर सेवा से बाहर होंगे उन्हें असम राइफल या अन्य केंद्रीय सशस्त्र बालों की भर्ती में प्राथमिकता मिलेगी गृह मंत्रालय ने कहा कि इस साल 46000 अग्निवीर सैनिक भर्ती कर लिए जाएंगे यह भर्तियां हर साल होगी