होशंगाबाद रोड पर बावरिया आरोही की एप्रोच रोड पर पिछले 12 दिन से नर्मदा पाइप लाइन में लीकेज है यहां से रोजाना कम से कम 20 हजार लोगों की जरूरत का 3000000 लीटर पानी वह जा रहा है लेकिन नगर निगम इस लीकेज को सुधारने के लिए मानसून का इंतजार कर रहा है लीकेज के कारण बावरिया ब्रिज की एप्रोच रोड तालाब में बदल गई है इसके लिए निगम ने थिंक गैस कंपनी को जिम्मेदार मानते हुए 60 लाख के जुर्माने का नोटिस थमा दिया था लेकिन कंपनी ने कहा कि यहां तो उन्होंने खुदा ही नहीं की और जुर्माने का मामला ठंडे बस्ते में चला गया