झाबुआ जनपद पंचायत क्षेत्र की परवट पंचायत यहां लगातार चौथी बार पूरी पंचायत निर्विरोध चुनी गई प्रमिला शंकर सिंह भूरिया चौथी बार लगातार सरपंच बनी है इस बार निर्विरोध सदस्य चुने जाने में खास बात यह कि सरपंच और सभी 12 पंच महिलाएं हैं इनमें से ना तो सरपंच कभी स्कूल जा पाई ना पंच हालांकि तीन पंचों को अपना नाम लिखना आता है बाकी सारी अंगूठा लगाते हैं पंच हड़ीबाई कहती है हमारे समय गांव में स्कूल नहीं थे