भाजपा को इंदौर का महापौर प्रत्याशी तय करने में सबसे ज्यादा मशक्कत करनी पड़ गई एक नाम पर सहमति नहीं बनने से इंदौर के सारे प्रमुख नेताओं को भोपाल बुलाया गया इन नेताओं के साथ बंद कमरे में 7 घंटे 121 चर्चा हुई किसी अनुभवी या युवा चेहरे को मौका देने की बात आई यह तक ज्यादातर ने दिया कि कुछ भी हो non-political चेहरा नहीं चल सकेगा इसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पसंद वाले डॉक्टर निशांत खरे का नाम दौड़ से पूरी तरह बाहर हो गया संगठन ने रायशुमारी के बाद सामान्य सीट से किसी ओबीसी तेरे को नहीं लड़ाने वाली गाइडलाइन का तर्क देकर मधु वर्मा का नाम काट दिया इसके बाद चारों बड़े नेताओं ने पुष्यमित्र के नाम को हरी झंडी दी