डीआर और एरियर के मामले में सरकार ने नाराज पेंशनरों ने मंगलवार को रैली निकाली सभा में पेंशनर ने सरकार के सवाल पूछा कि यूपी सरकार में महंगाई राहत डीआर कैसे मिल रहा है पेंशनर व्यापम चौराहे के पास इकट्ठे होकर चिनार पार्क तक रैली निकाली सभा को विधायक पीसी शर्मा गणेश दत्त जोशी एलएन कैलासिया सक्सेना सुरेंद्र शुक्ला इनके सक्सेना सुरेंद्र कजगांवकर जीपी व्यास आदि ने संबोधित किया