पंजाबी गायक सिद्दू मूसे वाला हत्याकांड में महाराष्ट्र के पुणे का शार्प शूटर संतोष जाधव गिरफ्तार कर लिया गया है उसे गुजरात के कच्छ के साथ ही नवनाथ सूर्यवंशी के साथ पकड़ा गया पूरे पुलिस की टीम को यह कामयाबी मिली दोनों को 20 जून तक रिमांड पर लिया गया है संतोष यादव कुख्यात गैंगस्टर अरुण गवली गैंग का गुर्गा है संतोष ज्यादा और नवनाथ सूर्यवंशी को दिल्ली पुलिस ने मूसे वाला की हत्या में शामिल बताया था इसके बाद दोनों की तलाश की जा रही थी फिलहाल उसे 2021 में दर्द पुणे के एक मर्डर केस में पकड़ा गया है महाराष्ट्र के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर कुलवंत कुमार सारंगल ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस गैंग से इन दोनों के लिंग के बारे में जांच की जा रही है इनका मर्डर से लिंक है या नहीं इसकी भी हम जांच करेंगे पंजाब पुलिस की टीम भी पूरे रवाना हो चुकी है