सेवानिवृत्त अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई महासचिव अरुण वर्मा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके क्लेम राशियों का समय पर भुगतान नही करने का कड़ा विरोध किया है श्री अरुण वर्मा ने यह भी बताया की सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर क्लेम राशियों का भुगतान नही करने की वजह से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कई महीने यहाँ तक की वर्षों बार बार चक्कर लगाना पड़ता है जो की किसी भी दृष्टि से न्यायसंगत नही है ।
अतः प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई महासचिव अरुण वर्मा ने समस्त निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं के प्रबन्ध संचालकों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्त के दिन सभी क्लेम राशियों का भुगतान किया जाए अन्यथा मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रबन्धन की होगी अनुरोध करने वालों में जे एस राठौर प्रो.कलिका प्रसाद यादव एन एस यशलहा पी सी जैन महेश त्रिवेदी एस एल वर्मा अशोक पाटिल ओ पी सोनी हातिम अली अन्सारी एस सी त्रिपाठी आर एस रघुवंशी पी एल शर्मा ए के व्यौहार आदि शामिल हैं ।