सेवानिवृत्त अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने कर्मचारियों आधिकारियों विभागीय जाँच का निराकरण सेवा काल के दौरान नही करने का कड़ा विरोध करते हुए बताया कि कर्मचारियों की विभागीय जाँच का निराकरण सेवाकाल के दौरान नही करने की वजह से जब कर्मचारी सेवा निवृत्त होते है तो उनकी ग्रेच्युटी एवं अन्य क्लेम राशि आधिकारियों द्वारा विभागीय जाँच का चल रही है ग्रेच्युटी एवं अन्य क्लेम राशि रोक ली जाती है और उक्त राशि वर्षों भुगतान नही किया जाता है परिणाम स्वरूप मानसिक रूप से बीमार हो अथवा सेवानिवृत्त कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है जो कि किसी भी दृष्टि से न्यायसंगत नही है । अतः निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अरुण वर्मा एवं अनिल बाजपेई ने समस्त निगम मंडलों सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध संचालकों अनुरोध किया है की कर्मचारियों आधिकारियों की विभागीय जाँच का निराकरण कर्मचारियों आधिकारियों के सेवा काल के दौरान किया जाए ताकि सेवानिवृत्त कर्मचारी को उसकी ग्रेच्युटी एवं अन्य क्लेम राशि का समय पर भुगतान हो सके अन्यथा धरना प्रदर्शन किया
जाएगा ।