रविवार को समस्त जनजातीय समितियों की बैठक भेल स्थित रानी दुर्गावती पार्क में सम्पन्न हुई समन्वयक तिरूमाल आरएस काकोडि़या के नेतृृृत्व में हुई बैठक में 24 जून को गोंडवाना साम्राज्य की महारानी वीरांगना दुगावती मरावी के बलिदान दिवस को बड़े स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया इस मौके पर उन्हें पुष्पांजलि भी दी जाएगी सहयोगी संगठन के रूप में कोताड़ गोंडवाना महासभा आदिवासी हलबा समाज समिति ट्राइबल टाइगर सेना बिरसा ब्रिगेड आदि के सदस्य मौजूद रहेंगे बैठक में एनआर भुआर्य अजीत गोंड विपिन टोप्पो, एचए जाधव एचआर अहिरवार आदि उपस्थित रहेे।