5000000 धोखाधड़ी में सवा लाख से फरार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के असिस्टेंट जनरल मैनेजर एजीएम को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है वह पूर्व में जीपीओ शाखा में पदस्थ था वर्तमान में तुकोगंज क्षेत्र स्थित बैंक के प्रशासनिक हेड कार्यालय में कार्यरत था डीसीपी निधि अग्रवाल ने बताया आरोपी बैंक अधिकारी दिनेश लाल निवासी गुमास्ता नगर है इस पर 2020 मैं एमआईजी थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था तब से यह फरार था इस पर रू 10000 का इनाम भी घोषित था इसकी जानकारी बैंक को पत्र के माध्यम से पुलिस ने भेजी थी