गौतम नगर इलाके में एक युवक द्वारा पत्नी पर रोड पर हमला करने का मामला सामने आया है इस हमले में महिला ने नाक में फ्रैक्चर और सिर में चोट आई है पति ने गला दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की महिला का हमीदिया में इलाज चल रहा है मां की हालत देख बेटी का कहना है कि ऐसे पापा को जेल में जाना चाहिए उन्होंने कभी पिता का धर्म नहीं निभाया पुलिस के मुताबिक अनीता परिहार रिसालदार कॉलोनी में 18 साल की बेटी निकिता और बेटे निखिल के साथ पति संग्राम सिंह से अलग रहती है संग्राम अभी काम धाम छोड़कर पत्नी पर ही आश्रित हो गया अनीता एक घर में खाना बनाने का काम करती हैं