9 जून को पति सुशील सोलंकी के साथ बाइक पर जा रही थी मां के चेहरे पर ब्लेड से हमला करने वाला युवक शातिर बदमाश बादशाह 38 निकला पुलिस ने बादशाह और उसके 2 साथी अजय और बिट्टी शिवदे और एक नाबालिक को शनिवार देर रात रोशनपुरा की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया बदमाशों द्वारा सीटी बजाने और भद्दे कमेंट करने पर महिला ने आपत्ति की थी विवाद होने पर महिला ने बदमाश को तीन चार थप्पड़ जड़ दिए थे इसका बदलून लेने उसने ब्लेड से हमला किया था मामला गरमाने के बाद रविवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिवाजी नगर स्थित महिला के घर उससे मिलने पहुंचे और भरोसा दिलाया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी उसके रू100000 की सहायता राशि भी परिवार को दी