बहन के लिए किसी भाई के प्रति होने का संभवत यह पहला मामला है घटना सागर जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र के मध्य गोवा गांव की है यहां 18 साल के करण ने अपनी चचेरी बहन 21 साल की ज्योति के लिए प्राण त्याग दिए गुरुवार शाम से लापता ज्योति का शव शुक्रवार सुबह उसके पिता भोले सिंह को कुएं में मिला था तब बहार निकाला और पुलिस को सूचना देकर देर शाम ही अंतिम संस्कार कर दिया गया बहरिया थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि बहन की मौत की खबर धार में रह रहे करण को मिली तो वह बाइक चलाकर 430 किलोमीटर दूर सागर आ गया यहां पहुंचते ही वह तेरे कंपन पहुंच गया और रोते रोते चिता पर लेट गया हालांकि चिता में उस वक्त तेजाब नहीं थी लेकिन अंगारे जरूर धड़क रहे थे इससे करण बुरी तरह झुलस गया सुबह 11:00 बजे कुछ लोगों ने कर्ण को पहुंचा पहचाना और घरवालों को सूचना दी ज्योति के बड़े भाई शेर सिंह ने बताया कि कारण सुबह करीब 7:00 से 9:00 बजे यहां पहुंचा होगा हमने उसे जैसे ही देखा तो अस्पताल लेकर दौड़े लेकिन उसकी मौत पहले ही हो गई शनिवार दोपहर को करण का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया रविवार सुबह बहन ज्योति की चिता के पास ही परिजनों ने कर्ण का अंतिम संस्कार किया