नदियों से बेतहाशा रेत खनन पर्यावरण को नुकसान और रेत की कमी को देखते हुए महाराष्ट्र के जालना में इस्पात उद्योग से जुड़े लोगों ने सेंड क्रश के रूप में इसका विकल्प ढूंढ लिया है जालना के उद्यमी रोजाना 250 टन सेंड क्रश बना रहे हैं नदी से मिलने वाली वेब से यह गुणवत्ता के मामले में कई गुना बेहतर है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई ताजा स्टडी में भी इसे बेहतर माना गया है