सागर जिले के देवरी नाहरमऊ की ग्राम पंचायत केसली की जानकी गोंड पति गौरव गोंड मध्य प्रदेश की सबसे युवा सरपंच चुनी गई है उनकी उम्र 21 साल है आदिवासी वर्ग से आने वाली जानकी निर्विरोध चुनी गई है राज्य निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन है कि 21 वर्ष से कम उम्र का व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से लेकर प्रदेश में अब तक 41 जिलों में 249 ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं इसमें भी चौंकाने वाला आंकड़ा है कि 171 पंचायतों में महिला सरपंच बनी है इसी तरह निर्विरोध निर्वाचित सरपंचों में 20 से 30 वर्ष के बीच की आयु के 29 सरपंच चुने गए हैं साथ ही 31 से 45 वर्ष के सरपंचों की संख्या 137 से साफ है कि गांव की सरकार युवाओं के हाथों में जा रही है