मानसून आने को है लेकिन शहर तैयार नहीं है कोलार मां नर्मदा की ग्रेविटी मेन और डिस्ट्रीब्यूशन लाइन में 10 बड़े लीकेज हैं और 150 से ज्यादा बल्ब खराब है सप्लाई के समय इन वालों से पानी लीकेज होता है और सप्लाई के बाद यार के साथ आसपास की मिट्टी लाइन में चली जाती है नतीजा घरों तक मटमैला पानी पहुंचता है और वह भी कम दबाव से निगम के कॉल सेंटर व अफसरों को ऐसी रोज 80 कालोनियों से शिकायतें मिल रही हैं मानसून से पहले ओवरहेड टैंक टंकियों की सफाई वाली के सुधारने का काम होता है पर निगम ने अपनी परंपरा के अनुसार इस पर ध्यान नहीं दिया