कश्मीर में हत्याएं बड़ी फिर भी रिकॉर्ड पर्यटन हम बचपन से सुन रहे हैं कश्मीर में बहुत आतंक है आए दिन हत्याएं होती रहती हैं पर जब यहां आए तो बिल्कुल उलट देखा यहां हमने खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस किया लोग बहुत सीधे और इमानदार है सिर्फ टीवी देखना बंद कर दो तो सब कुछ बहुत शांत लगेगा लखनऊ से कश्मीर घूमने आई मोना ही नहीं बल्कि यहां आए कई पर्यटन ने भास्कर से बातचीत में कुछ ऐसा ही कहा आंकड़े इसकी गवाही देते हैं इस साल मई में रिकॉर्ड 3.75 लाख पर्यटन कश्मीर पहुंचे जून के पहले समाप्त में इस बार आने वाले पर्यटकों की संख्या का आंकड़ा 1000000 के पार जा चुका है यह पहले 5 महीनों में एक दशक में पर्यटक का सबसे अधिक आगमन है वही तस्वीर का दूसरा पहलू यह भी है