आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल की तर्ज पर मंगलवार को इंदौर में भी ठेला चलाया लोधी पुरा से नृसिंह बाजार चौराहे तक बच्चों के लिए खिलौने पुस्तके पानी की बोतल सहित अन्य सामग्री एकत्र की सीएम ठेला लेकर निकले तो चारों ओर भीड़ हो गई लोग सेल्फी लेने लगे परेशानी हुई तो सीएम ने खुद लोगों को इनकार किया और जो लोग सामान देने के लिए इंतजार कर रहे थे उनसे सामग्री विधि और सामग्री इतनी ज्यादा थी कि लोधी पुरा की गली के दूसरे सिरे तक पहुंचने में करीब 40 मिनट लग गए आंगनबाड़ियों के लिए कई लोगों ने जहां तो वही एलईडी पंखे कूलर से लेकर अन्य सामग्री दी