मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा की तारीफ उनके कप्तान रोहित ने भी कि रोहित ने इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को टीम इंडिया का दावेदार बताया था उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में 14 मैच में 397 रन बनाए थे अपनी टीम के दूसरे हाईएस्ट स्कोर रहे उन्होंने दो अर्ध शतक भी जड़े उनका 131 दशमलव 02 का स्ट्राइक रेट रहा 19 साल के तिलक में राजस्थान के खिलाफ 33 गेंद में 61 रन बनाए जो उनका प्रदर्शन रहा राहुल त्रिपाठी ने कई बार हैदराबाद के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई उन्होंने 14 मैच में 158 से 13 रन बनाए