टीटी नगर का गेमन प्रोजेक्ट पूरा करने का रास्ता निकल आया है दीपमाला इंफ्रास्ट्रक्चर गेमन मध्य प्रदेश सरकार एक्सिस बैंक के बीच चली चर्चाओं के बाद यह रास्ता निकला है कि 51% शेर के साथ कोई अन्य डेवल पर इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगा बैंक ने अपनी 400 करोड़ की देनदारी में से 150 करोड़ माफ कर दिए हैं नए डेवलपर को बाकी 250 करोड़ एक मुफ्त चुकाना होंगे नए डेवलपर की तलाश के लिए बैंक ओपन बीड जारी करेगा एक हफ्ते में यह कार्रवाई शुरू होने की उम्मीद है 2008 में टीटी नगर रीडेंसिफिकेशन के फास्ट फेज के रूप में 330 करोड़ के गेमन प्रोजेक्ट का काम शुरू हुआ था जिसे 2013 में पूरा होना था