पूर्वी इंदौर को पश्चिमी हिस्से से जोड़ने वाले कुलकर्णी भट्टा पुल का मंगलवार को लोकार्पण होगा इस पुल के लिए इंदौर में 34 साल इंतजार किया है 1986 में तत्कालीन सीएम मोतीलाल वोरा ने शिलान्यास किया था घोषणा उनसे भी पहले सीएम रहे अर्जुन सिंह ने की थी तब महल दस्ता लाख में निर्माण होना था इन 34 वर्षों में 10 सीएम और पांच महापौर के कार्य काल गुजरे अब जाकर 15 करोड़ में ही है पुल बन पाया है जबकि पुल में 120 फीट लंबा और 2 फीट चौड़ा है 15 साल पहले दोबारा प्रस्ताव बना तब भी लागत 3.75 करोड़ थी लेकिन इतने साल कागजों में पुल बनता रहा