मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला की हत्या की साजिश तिहाड़ जेल में रची गई कुख्यात गैंगस्टर लारेंस यही बंद है उसने कनाडा बैठे गोल्डी वराड के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया इसमें पंजाबी सिंगर मनकीरत ओलक का मैनेजर भी शामिल बताया जा रहा है पंजाब पुलिस एसआईटी बना कर मामले की जांच कर रही है इधर सोमवार को पंजाब पुलिस उत्तराखंड पहुंची है यहां उत्तराखंड की एसटीएफ के साथ पंजाब पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है इनमें एक आरोपी लारेंस जैन का संदिग्ध शार्प शूटर है इसे हिमाचल से उत्तराखंड में एक कार रोककर हिरासत में लिया गया पंजाब पुलिस ने मोगा से आल्टो कार बरामद की है यह वही कार्य जिसे मूसे वाला की हत्या के बाद हमलावरों ने छीना था यह हरियाणा से छीनी गई