यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के सोमवार को जारी अंतिम नतीजों में यूपी के बिजनौर किस श्रुति शर्मा ने टॉप किया यही नहीं टॉप 3 में सभी लड़कियां है दूसरे पर बिहार की अंकिता अग्रवाल और तीसरे पर गामिनी सिंगला रही 4 साल बाद किसी लड़की यूपीएससी में टॉप किया है 2016 में नंदिनी टॉपर रही थी 2010 से 2021 के बीच सात बार लड़कियां यूपीएससी टॉपर रह चुकी है लगातार दूसरे साल टॉप 50 में 19 लड़कियां रही पहले प्रयास में एक नंबर से चुकि श्रुति दूसरे प्रयास में टॉपर बन गई