बड़े तालाब से मिट्टी चोरी हो रही है दम परवाज जेसीबी से तालाब को 3 एकड़ एरिया में 5 से 10 फीट गहराई तक खो दिया है भैंसा खेड़ी एरिया में हुई खुदाई से तलाब जी हाथ भी बदल सकती है और यह भी संभव है कि खुदाई करने वाली नहीं यहां लगी मोनारो को भी नुकसान पहुंचाया हो दैनिक भास्कर से मिली सूचना के बाद जब निगम अमला पहुंचा तो जेसीबी और डंपर वहां से गायब हो चुके थे झील संरक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी संतोष गुप्ता ने कहा कि बड़े तालाब से अवैध रूप से मिट्टी का खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसके लिए तालाब के आसपास निगरानी भी बढ़ाई जाएगी