रातापानी सेंचुरी में ट्रेन से टकराने से 6 महीने के अंदर शावक तेंदुए की मौत हो गई उसके माथे और पैर में घाव के निशान है वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि शार्ट पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण इंटरनल ब्लीडिंग आया है उसका बिसरा जबलपुर स्थित वाइल्डलाइफ फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया हादसा बरखेड़ा और चौका सब स्टेशन के बीच हुआ है