केरल में मानसून ने रविवार को तय तिथि से 3 दिन पहले दस्तक दे दी है 75 साल में 41बार मानसून समय से पहले आया है पिछले साल इस बार मानसून समय से पहले आया उनमें से 28 बार यानी 70% मौके पर सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है मौसम विभाग ने केरल के अधिकांश हिस्सों तमिलनाडु के दक्षिणी इलाकों में मानसून के सक्रिय होने की जानकारी दी लेकिन मानसून के जल्दी दस्तक देने का हादसा मिलने की संभावना कम है क्योंकि अगले 1 हफ्ते के दौरान मानसून के आगे बढ़ने के बावजूद समूचे दक्षिण भारत में कहीं भी कोई खास बारिश नहीं होगी