राजधानी की जिला अदालत के बाहर मंगलवार दोपहर जमकर हंगामा हुआ शुक्रवार शाम एक वकील पर हुए हमले का विरोध कर रहे सैकड़ो़ वकीेलो ने चौराहे को चारों ओर से घेर लिया था वहां से गुजर रहे लोगो के साथ भी अभ्रद्रता ओर मारपीट की हद तो तब हो गई जब महीला वकीलों ने एक महीला को घेरकर थप्पड़ जड़े ओर बाल भी खींचे वंहा मौजूद पुलिस तमासवीन बनी रही इस मामले में पुलिस ने वकीलों के खिलाफ तकरीबन 60 वकीलों के प्रकरण दर्ज किया है शुक्रवार शाम टीला जमालपुुुरा निवासी वकील दीपेश शर्मा को अज्ञात दो युवकोंं ने एक्टिवा से टक्कर मारने के बाद हुए विवाद में चाकू मार दिया था