केदारनाथ में मंगलवार को भारी बर्फबारी के बीच भक्तों ने बाबा के दर्शन किए हालांकि बाद में एहतियात के तौर पर केदारनाथ और यमुनाेत्री यात्रा रोक दी गई करीब दस हजार यात्री रास्ते में ही रोके गए करीब पांंच हजार श्रृद्धालुओं को गौरीकुंड व सोनप्रयाग में रोका गया केदारनाथ में तापमान शूूून्य से 5 डिग्री के बीच रहा धुंंध के कारण फाटा और गौरीकुंड से हेलीकॉप्टर सेवाएं अस्थाई रूप से बंद की गई ठंड व ऑक्सीजन की कमी के चलते 65 श्रद्धालुओं की जान जा चुकी है।