चंडीगढ़ मोहाली बॉर्डर पर आंदोलन में डटे किसान यूनियनों के नेताओं ओर पंजाब के मुख्यमंंत्री भगवंत मान के बीच सहमति बन गई गेहूं पर 500 रूपये प्रति कुइनटल बोनस मांग छोड़ 13 में से 12 मांग सरकार ने मंजूूरकर ली है पंचायत मंंत्री कुलदीप धानीवाल मोहाली धरने में पहुंचे वंहा उन्होंने सरकार ओर किसानों के बीच हुई सहमति की जानकारी दी जिस पर किसान नेताओं ने भी हामि भरी किसानों ने कहा कि हमारी जिन मांगों पर बनी सहमति बनी उसमें धान की बिजाई होगी