कोरोना महामारी से उपजी परेशानी को लेकर दुनिया भर की सरकारें करोडों रूपये पानी की तरह बहा रही है वहीं जापान में एक अनोखा वाक्या जापान में सामने आया है यहां यामागुची राज्य में कोविड रिलिफ फंड की राशि लोगों को बांटी जानी थी लेकिन गलती से पूरी रकम एक शख्स के एंकाउट में चली गई इतना ही इस शख्स ने इस रकम को पखवाड़ेभर में जुआ खेलकर उड़ा दिया रकम भी छोटी मोटी नहीं बल्कि 46.3 मिलियन येन यानी करीब 2.80 करोड़ रूपये थी इस रकम को राज्य के 463 घरों में पीड़ीतो को दी जानी थी