टीला जमालपुरा इलाके में सांई मंदिर के पास मंगलवार की रात होटल मैनेजर की चाकू से गोद कर हत्या करने के आरोपियों का 24 घंंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला पुलिस आरोपियों पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है थाना प्रभारी आरएस रेंहगर ने बताया की निपानिया जाट ईंटखेड़ी निवासी 35 वर्षीय वसीम खान अल्पना तिराहे के सामने स्थित होटल रामा में मैनेजर थे मंगलवार को ड्यूटी करने के बाद वह सिंधी कालाेेेनी से पैदल बैैैैैरसिया बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे सांई मदिंर के सामने बाईक सवार दो युवकों ने उनके सीने पर चाकू से हमला कर दिया पुलिस का अनुमान है कि मैनेजर क हत्या करने के लिए आरोपी होटल से ही उसका पीछा कर रहें होगें आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की चार टीम अलग अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है एडि डीसीपी राम सनेही मिश्रा का कहना है कि बदमाशों का सुराग लगा है एक दो दिन में अंंधे कत्ल का खुलासा हो जाएगा