महिला आयोग में एक रोचक मामला पंहुचा है जिसमें एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है उसका पति दूसरी युवती साथ भाग गया है वहीं युवक जिस युवती के साथ गायब हुआ है उसके परिजनों ने महिला आयोग सहित विभिन्न फोरम में शिकायत दर्ज कराई है यही नहीं युवक जिस युवती के साथ गया है उसके परिजनों ने भी बेटी को वापस लाने के लिए युवक की पत्नी से मदद मांगी हैै जिसके बाद पत्नी ने आयोग के अधिकारियों की मदद करते हुए पति के सारे ठिकानों की जानकारी युवती के परिजनाें को दी जिसके बाद आयोग ने पुलिस अधकारियों को मामले की जानकारी दी