काग्रेंस ने हाल में हुए चिंतन शिविर में सबसे ज्यादा फोकस युवाओं पर ही किया था युवाओं के लिए 2024 लोकसभा चुनाव मेंं 50 प्रतिशत सीटें और 50 प्रतिशत पद आरक्षित करने का ऐलान किया था इसके बावजूूद युवाओं का कांग्रेस से मोह भंग जारी है पिछले 8 साल में 5 दिग्गज युवा नेता कांग्रेस छोड़ चुुुकेे है 2014 के बाद हुए 49 में से 39 चुनाव हारने वाली कांग्रेस से इन्हें सबसे बड़ी शिकायत यही थी कि आलाकमान बात ही नहीं सुनता इसमें हिमंता बिस्वा सरमा से लेकर ज्योतिरादित्य और जितिन तक शामिल है असम में 49 साल की सुष्मिता ने भी कांग्रेस छोड़कर तृणमूल जॉइन कर ली थी अब वह प. बंगाल से राज्यसभा सदस्य है