इस साल होने वाले गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है पाटीदार नेता हार्दिक पटेेल ने पार्टी छोड़ दी है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे पत्र में हार्दिक नेे लिखा शाीर्ष नेतृत्व का ध्यान मोबाइल और चिकन सैंडविच पर रहता लोगों पर नहीं जब पार्टी को अपने नेता की जरूरत होती है तो वे विदेश दौरे पर रहते है हार्दिक ने को भेजे पत्र में राम मंदिर सीएए एनआरसी व अनुच्छेद 370 जैसे मुुद्दों का हवाला देकर भाजपा को सराहा ऐसे में अटकलें है कि वह अब भाजपा का हाथ थाम सकते है गुजरात में पाटीदरों के 2 बड़ेे सामुदाय है लेउवा और कड़वा लेउवा 60 प्रमिशत है और कड़वा 40 प्रतिशत हार्दिक कड़वा से आते है।