विदिशा जिले के सिरोंज के बाद अब बड़वानी जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है समय रहते इसे रोक लिया गया दरसअल बड़वानी जिले में इस योजना के तहत इस साल शादी रचाने के लिए थोक में 8 हजार से ज्यादा आवेदन आ गए पिछले 7 साल में कन्यादान योजना में जितनी शादीयां हुई है इन आवेदनों की संख्या उनसे तीन गुना ज्यादा हैं इतने ज्यादा आवेदन आने की वजह उपहार की बड़ी हुई रकम का लालच है इस योजना में उपहार की रकम 25 हजार से बड़ाकर 55 हजार रूपये कर दी गई है शादी के लिए आये आवेदनों की जब जांच की गई तो चौकाने वाला खुलासा हुआ 50 फीसदी से ज्यादा जोड़े शादीशुदा निकले।